हिमालय का रहस्य :यति (yati)


 यति (yati)

रहस्य इंसान और विज्ञान से परे है । रहस्य ही एक ऐसी चीज है जो कभी सुलझ नहीं पाई है विज्ञान के पास भी इसका जवाब नहीं है । और आज भी हम ऐसे ही एक रहस्य के बारे मे बात करने वाले है । उस रहस्य का नाम है हिमालय का यति (यति) ।
 
हिमालय का रहस्य :यति (yati)

हिमालय का रहस्यमयी यति

हिमालय का नाम आने पर पहला नाम यति का आता है । आज तक सिर्फ इस को किस्सों कहनियों मे ही सुना है । लेकिन वह के स्थानीय लोगों का दावा है की उन्होंने यति को देखा है । अब इस बात मे कितनी सचाई ये तो कोई नहीं जानता है । स्थानीय लोग उसे हिममानव भी कहते है ।

इतिहास और दावे

स्थानीय लोककथाओ मे यति को एक विशालकाय रूप मे बताया गया है जो की पूरी तरह से बालों से ढका हुआ होता है । 1951 मे एक ब्रिटीश पर्वतारोही को एवरेस्ट क्षेत्र मे बड़े-बड़े परो के निशान मिले, जिन्हे यति से जोड़ा गया । और भारतीय सेना ने भी 2019 मे ऐसे ही निशानों की photo शेयर की थी ।

रहस्य

वैज्ञानिको का कहना है कि जो परो के निशान है वो किसी भालू के भी हो सकते है । लेकिन स्थानीय लोगों का माना है की ये यति के ही परो के निशान है और यति भी हिमालय मे भी यति मोजूद है

तो आपका क्या मानना है की यति होते है या नहीं ?

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.